यहाँ लाचार ,बेसहारा ,बूढी व कसाइयों से छुड़ाई हुई गौ माताओं का पालन पोषण हो रहा है | आप भी इस गौशाला को दान देकर वास्तविक गौ पालन का पुण्य प्राप्त कर सकेंगे |
गुरुकुलम् में ब्राह्मण छात्रों को वैदिक शिक्षा ,संस्कृत व्याकरण की शिक्षा ,पुराणों की शिक्षा ,समस्त धर्म शास्त्रों की शिक्षा योग्य आचार्यों के द्वारा प्रदान की जाएगी एवं इनके लिए छात्रावास सहित रहने,खाने की व्यवस्था रहेगी |
आश्रम में अटैच् बाथरूम युक्त कमरों की व्यवस्था होगी ,शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था होगी ,कथा ,सत्संग हेतु हॉल की व्यवस्था होगी सभी सेवाएं निःशुल्क रहेंगीं |